• संविधान देश की आत्मा- आलोक रंजन
लखनऊ। खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज में राजनीति शास्त्र विभाग के सौजन्य से 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर एक अंतर विद्यालयी “Moot Parliament”का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक “एक देश एक चुनाव “था।
‘शिंदे को सीएम देखना चाहता है मराठा समुदाय’, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता का दावा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश 1978 बैच के सेवानिवृत्ति आईएएस और प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव विद्यमान रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या अंशु केडिया द्वारा उनका शॉल, बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आलोक रंजन ने भारत की सफल लोकतांत्रिक व्यवस्था और संविधान की अहम भूमिका पर अपने प्रेरणादायक विचार रखे।
Please watch this video also
मुख्य अतिथि के अभिवादन के बाद औपचारिक ढंग से Moot Parliament की शुरुआत की गई, जिसमें निरीक्षक के रूप में प्रो डीसी डीआर पांडे कालीचरण पीजी कॉलेज से सम्मिलित हुए। निर्णायक मंडल के रूप में प्रो इमरान सर मुमताज पीजी कॉलेज, प्रो सुमन मिश्रा नारी शिक्षा निकेतन, प्रो ज्योत्सना पांडे खुन खुनजी गर्ल्स पीजी कॉलेज ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम स्पीकर द्वारा पक्ष और विपक्ष के सभी चयनित सदस्यों को शपथ दिलाकर संसद की गरिमा बनाए रखने का अनुरोध किया गया। उसके बाद स्पीकर के आदेशानुसार गृह मंत्री अमित शाह द्वारा “एक देश एक चुनाव” विषय पर बिल प्रस्तुत किया गया।
ग्लेशियर झीलों के बढ़ते आकार पर एनजीटी ने जताई चिंता, केंद्र व अन्य को नोटिस जारी
उनके बिल प्रस्तुत करने के बाद विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिल के विरोध में अपनी बातें रखी। इसके बाद स्पीकर महोदय के निर्देशन में सभी सदस्यों जिसमें निर्मला सीतारमण, निशिकांत दुबे, ओवैसी, अखिलेश यादव आदि अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार बिल के पक्ष और विपक्ष में रखें। जोरदार बहस के बाद एक तिहाई बहुमत के साथ बिल पास हो गया।
Moot Parliament में पक्ष की तरफ से खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की सुहानी राय, जिन्होंने नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई थी प्रथम स्थान प्राप्त किया, करिश्मा चौरसिया खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज जिन्होंने निशिकांत दुबे की भूमिका निभाई थी द्वितीय स्थान तथा अनुष्का चौरसिया करामत हुसैन पीजी कॉलेज जिन्होंने नितिन गडकरी की भूमिका निभाई थी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विपक्ष की तरफ से जैनब जुनैद मुमताज पीजी कॉलेज जिन्होंने ओवैसी की भूमिका निभाई थी प्रथम स्थान, दनिया करामत हुसैन पीजी कॉलेज जिन्होंने राघव चड्ढा की भूमिका निभाई थी द्वितीय स्थान, भूमि सक्सेना खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज जिन्होंने शशि थरूर की भूमिका निभाई थी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
‘शिंदे को सीएम देखना चाहता है मराठा समुदाय’, मुख्यमंत्री पर सस्पेंस के बीच शिवसेना नेता का दावा
संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन संयोजिका सत्यम तिवारी एवं प्रो चेतना सामंत, डॉ पारूल सिंह, डॉ अनामिका सिंह, डॉ अंजू यादव तथा समस्त महाविद्यालय की शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में लुआक्टा के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनोज पांडेय ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। संपूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया के निर्देशन में संपन्न हुआ।