बरेली। संभल हिंसा के बाद से बरेली में भी पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शुक्रवार को छह दिसंबर व जुमा की नमाज को देखते हुए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया। शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। कुछ मकानों की छतों पर ईंट-पत्थर नजर आए। सीओ सिटी ने तुरंत छतों से ईंट-पत्थर हटवाए और लोगों को हिदायत दी कि अनावश्यक चीजें छतों पर मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाबरी मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी बोले- अब अयोध्या में शांति…सभी ने कोर्ट के फैसले को स्वीकारा
संभल हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन भी लगातार सक्रिय है। शुक्रवार को प्रमुख मस्जिद के आसपास की छतों पर पुलिसबल की तैनाती रही। वहीं, पुलिस ने आला हजरत मस्जिद, इस्लामिया ग्राउंड, किला स्थित जामा मस्जिद, पुराना शहर में पैदल गश्त की। सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जुमा को देखते हुए चिन्हित संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त की गई थी। कई छतों पर ईंट पत्थर मिले। भवन स्वामियों को चेतावनी देकर हटवा दिया गया है।