लखनऊ। काकोरी ट्रेन एक्शन की सौंवी वर्षगांठ के अवसर पर 7 दिसंबर 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन के अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यशाला का आयोजन शिक्षा शास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख संकल्प देश की आजादी में शामिल अमर जवान शहीदों के त्याग और राष्ट्र के प्रति समर्पण को श्रद्धांजलि देना।
कार्यक्रम का आयोजन विभाग के प्रोफेसर श्रवण कुमार के संयोजन में शोधार्थी कौसर अली, अरविंद कुमार व वैभव शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रोफेसर श्रवण कुमार ने कार्यक्रम के महत्त्व पर अपने विचार साझा करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन को देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए व व्यावहारिक रूप से राष्ट्रवाद की भावना को अपनाने के लिए कहा व देश के विघटनकारी शक्तियां को कुचलने के लिए राष्ट्रीय एकता एवं देश प्रेम की भावना को महत्वपूर्ण बताया। कार्यशाला का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम में विभाग के सम्मानित शिक्षकगण शोधार्थी व एमए, एमएड व बीएड के विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने रिवियू रिपोर्ट प्रस्तुत किया। जिसमें मंडेश्वर गिरी, रितु पाल, शालिनी गौतम, सलोनी, प्रज्ञा मिश्रा, शालिनी वर्मा, अभिषेक शर्मा व राधिका अग्रवाल ने प्रतिभाग किया। रिव्यू में प्रस्तुत किये गए विचारों को सभी दर्शकों द्वारा तालियों कर साथ स्वीकार किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष प्रो दिनेश कुमार ने अपना साधुवाद व्यक्त कर सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की युवा पीढी को उन अमर शहीदों की विचारधाराओं को अपने जीवन मे शामिल करना चाहिए और ये संकल्प लेना चाहिए की वे देश की प्रगति में अपना सहज और सफल योगदान करें, इन्ही व्यक्तव्य के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।