Breaking News

‘लोकसभा में राहुल गांधी से पूछूंगा’, अमेरिका के ‘डीप स्टेट’ को लेकर आरोपों पर बोले निशिकांत दुबे

अमेरिकी सरकार ने बीजेपी के उस आरोप को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि अमेरिका भारत को अस्थिर करने की साजिश कर रहा है। इसके बावजूद, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि वे लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस मामले पर 10 सवाल पूछेंगे। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मीडिया पोर्टल संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) और हंगरी-अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस विपक्ष के साथ मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।

14 साल बाद फिर खुली शाहनवाज राना की हिस्ट्रीशीट, महिला अधिकारी से बदसलूकी में घिरे

'लोकसभा में राहुल गांधी से पूछूंगा', अमेरिका के 'डीप स्टेट' को लेकर आरोपों पर बोले निशिकांत दुबे

अमेरिका ने क्या कहा?

शनिवार को अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इन आरोपों को ‘निराशाजनक’ बताया और कहा कि अमेरिका मीडिया की स्वतंत्रता का हमेशा समर्थन करता है। दूतावास ने यह भी कहा कि अमेरिका ऐसे संगठनों को फंड देता है जो पत्रकारों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण पर काम करते हैं, लेकिन उनके संपादकीय निर्णयों में हस्तक्षेप नहीं करता।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का दावा

निशिकांत दुबे ने कहा कि अमेरिका ने माना है कि वह ओसीसीआरपी को फंड करता है और जॉर्ज सोरोस की फाउंडेशन भी इसे समर्थन देती है। उनका कहना है कि ये लोग भारत की छवि खराब करने और मोदी सरकार को निशाना बनाने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लोकसभा नियम 357 के तहत राहुल गांधी से सवाल पूछने का अधिकार रखते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया।

अदाणी समूह पर अमेरिकी अभियोजकों का आरोप

अमेरिका में पिछले महीने गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर 2020 से 2024 के बीच 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देकर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स हासिल करने का आरोप लगाया गया था। इन प्रोजेक्ट्स से 2 बिलियन डॉलर का मुनाफा होने की संभावना थी। हालांकि, अदाणी समूह ने इन आरोपों को ‘बेबुनियाद’ बताया है। वहीं कांग्रेस इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग कर रही है और सरकार पर अदाणी का बचाव करने का आरोप लगा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

Winter Superfood: रोजाना 1 गाजर खाने से मौसमी बीमारियों से बचाव होगा, साथ ही कैंसर का जोखिम भी कम होगा

अगर आप हर मौसम में हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा और ...