Breaking News

NaMo TV पर चुनाव आयोग सख्त,मांगा जवाब

लखनऊ। चुनाव आयोग ने आज सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से ‘नमो टीवी’ को लेकर जवाब मांगा है। आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर देश में आचार संहिता के बीच ‘नमो टीवी’ की लाॅचिंग पर सवाल उठाया हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से 24 घंटे के चैनल ‘NAMO TV’ को लेकर को शिकायत दर्ज कराई है। चुनाव आयोग ने सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से ‘नमो टीवी’ को लेकर जवाब मांगा है।

राजनैतिक दल को अपना टीवी चैनल शुरू करने की अनुमति

आम आदमी पार्टी ने नमो टीवी चैनल को लेकर सवाल उठाए थे। उसने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए पूछा था कि क्या आचार संहिता लागू होने के बाद किसी राजनैतिक दल को अपना टीवी चैनल शुरू करने की अनुमति होती है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल के नेतृत्व में कांग्रेस का एक पैनल भी चुनाव आयोग से मिला था। दोनों ही पार्टियों ने आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...