Breaking News

बालिका विद्यालय में महिला सशक्तिकरण एवं करियर काउंसलिंग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

लखनऊ। बालिका विद्यालय में आज टेक्नो ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के द्वारा करियर काउंसलिंग के अंतर्गत छात्राओं को भविष्य को संवारने हेतु विविध विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। करियर काउंसलिंग का उद्देश्य छात्राओं को अपने भविष्य और को आगे बढ़ाने में मदद करना है। छात्राओं को अपने उज्ज्वल भविष्य की बहुत सारी संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिससे वे अपने पैरों पर तो खड़ी हो ही सकें, औरों के लिए भी उदाहरण बनें।

इसी प्रकार से इनर व्हील क्लब ऑफ़ लखनऊ वेस्ट द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई क्योंकि जब बच्चियां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगी, तभी स्वस्थ होंगी। सर्व विदित है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः संस्था की प्रेसिडेंट अनसूया दीक्षित, वाइस प्रेसिडेंट मीनू शास्त्री, आईएसओ विजयलक्ष्मी शर्मा और सदस्य आरती ने अनेक प्रकार से छात्राओं को स्वच्छता के तरीके और फायदे के विषय में विस्तृत जानकारी दी और अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार का सहारा बनने के लिए प्रेरित किया।

इसी आत्म विश्वास को बनाए रखने के लिए लगभग 110 छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन के पैकेट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में उमा रानी यादव, सीमा आलोक वार्ष्णेय, पूनम यादव, ऋचा अवस्थी, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, रागिनी यादव, मंजुला यादव, प्रतिभा रानी और रितु सिंह उपस्थित थीं।

सीएमएस छात्रों को मिला फेस पेन्टिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार

 

About reporter

Check Also

ठंड में कम्बल वितरण, गरीबों का सहयोग व जरूरतमंदों की सेवा ही है सच्ची मानवता- बृजेश सिंह

अयोध्या। अयोध्या जिले के पूराबाजार के मड़ना गांव में रविवार को स्वर्गीय प्रभात सिंह की ...