लेखपाल ने तीन लोगों के विरुद्ध दी तहरीर, सरकारी कार्य में बाधा डालने व एससी- एसटी एक्ट का दर्ज किया जा रहा मुकदमा
बिधूना/औरैया। तहसील के ब्लाक अछल्दा के गांव सलेमपुर में मिशन समाधान के तहत पैमाइश करने गयी राजस्व टीम का कुछ लोगों ने विरोध किया। इस दौरान एक व्यक्ति ने लेखपाल का मोबाइल छीन लिया। राजस्व टीम द्वारा पैमाइश बंद करने के बाद मोबाइल वापस दिया। इस दौरान टीम के साथ पुलिस भी मौजूद थीं। लेखपाल ने थाना अछल्दा पहुंच कर एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ गाली-गलौच करने व सरकारी कार्य में बांधा डालने की तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार भूमि विवाद से संबंधित मामलों का स्थलीय निरीक्षण कर उनका समाधान किए जाने हेतु गुरुवार को राजस्व विभाग की गठित टीम अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में गाटा संख्या 1141 रकवा 1.1234 हेक्टेयर की पैमाइश व अवैध कब्जा हटवाने हेतु जेसीबी के साथ पहुंची थी।
👉 दाल-पानी के सेवन से शरीर को मिलते हैं अद्भुत फायदे, यह वजन को भी नियंत्रित करता है
लेखपाल महेंद्र गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पैमाइश के दौरान अछल्दा निवासी उदयवीर सिंह यादव उर्फ शेट्टी पुत्र महाराज सिंह अपने दो साथियों के साथ मौके पर आये और असलहा लहराते हुए उनके साथ जाति सूचक गालियां का प्रयोग किया।
यही नहीं गाली-गलौच करते हुए उनका कालर पकड़ लिया, मोबाइल ले लिया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान कहा कि नाप और जेसीबी बंद कराओ।
दूसरी ओर मौके के वायरल वीडियो में बाइक के पास लेखपाल खड़ा दिख रहा है, जो पास में काला कुर्ता व काली जैकेट पहने व्यक्ति से अपना मोबाइल मांग रहा है। जो हांथ में लेखपाल का मोबाइल लिए है।
वह युवक लेखपाल से कह रहा है कि मोबाइल दे देंगे। तुमने हम लोगों को पैमाइश की सूचना नहीं दी, हम लोगों के नाम चकबंदी के दौरान से भूमि है।
तुम किसी के इशारे पर काम रहे हो करिए। पहले जेसीबी बंद कराओ। हालांकि वह बाद में लेखपाल को मोबाइल दे देता है। जिसके बाद लेखपाल थाना अछल्दा पहुंच कर पैमाइश के दौरान अभद्रता करने की तहरीर पुलिस को देते हैं।
वहीं थानाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एससी-एसटी एक्ट व सरकारी कार्य में बांधा डालने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन