Breaking News

हिंदी में 700 करोड़ी क्लब की पहली फिल्म बनी पुष्पा 2, मुफासा-वनवास ने की इतनी कमाई

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा गर्दा अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ उड़ा रही है। हाल ही में इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके अलावा पर्दे पर वनवास और मुफासा भी अपनी जगह बनाने की लगातार कोशिश में हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

‘पुष्पा 2’ की बादशाहत बरकरार

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 की बादशाहत बरकरार है। फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर रही है। पहले सप्ताह में इस फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 725 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। केवल हिंदी में ही इसने 425.1 करोड़ का कलेक्शन कर डाला था। वहीं, दूसरे हफ्ते में यह फिल्म 196.5 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने में सफल रही थी।

तीसरे हफ्ते में हासिल किया बड़ा मुकाम

पुष्पा 2 का तीसरे हफ्ते में भी शानदार सफर जारी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक कई कारनामे कर चुकी है। 20वें दिन इस फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 14.25 करोड़ रुपये कमाए। तीसरे मंगलवार को फिल्म ने इतिहास रचते हुए 700 करोड़ क्लब की शुरुआत कर डाली। हिंदी भाषा में बनी कोई भी फिल्म अब तक ऐसा नहीं कर सकी है। फिल्म के कुल कारोबार की बात करें तो अब तक इसने 1089.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

मुफासा- द लायन किंग

मुफासा द लायन किंग भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। पुष्पा 2 के तूफान के बाद भी यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचने में कामयाब रही है। मंगलवार के दिन फिल्म के कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला। पांचवें दिन इस फिल्म ने सभी भाषाओं को मिलाकर 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कुल कमाई अब 53.35 करोड़ रुपये हो गई है।

वनवास

समीक्षकों की तारीफ के बाद भी वनवास दर्शकों पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी है। पुष्पा 2 और मुफासा की वजह से फिल्म को काफी नुकसान पहुंचा है। इस फिल्म ने पांचवें दिन महज 50 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक तीन करोड़ 85 लाख रुपये ही हो सका है।

About News Desk (P)

Check Also

महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन

महाकुंभ का आगज होने में अब कुछ दिनों का समय बचा है। योगी सरकार श्रद्धालुओं ...