Breaking News

बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, पोस्टमार्टम हाउस पर मां का आचंल खोजती रहीं मासूम निगाहें

मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह अनुसूचित जाति की महिला का रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मंगलवार को विवाहिता के तीनों बच्चों की नजरें पोस्टमार्टम हाउस पर अपनी मां को खोजती रहीं। बच्चे बार-बार पिता से पूछ रहे थे कि उनकी मां कहा है, पिता जवाब देने के बजाए इधर-उधर की बात करके उन्हें बहलाते रहे।

मंगलवार को गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव में मिली विवाहिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों के पैनल ने किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई। दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड बनाई गई हैं। जो कि जांच के लिए भेजी जाएगी। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ या फिर मारपीट करके हत्या की गई।

इधर, पोस्टमार्टम हाउस पर विवाहिता की आठ और ढाई साल का बेटी और पांच साल का बेटा अपनी मां को खोजते रहे। वह बार बार पिता से पूछ रहे थे कि यहां क्यों आए हैं। हमारे साथ इतनी पुलिस क्यों है। उनका पिता उन्हें यह बताने से कतराते रहे कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

गमगीन माहौल में विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि पुलिस पूर्व में इस मामले में नामजद तीन आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद स्लाइड जांच के लिए भेजी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं।

About News Desk (P)

Check Also

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने के लिए लंच के बाद सोने से बचें, जानें विशेषज्ञों की सलाह

डायबिटीज एक ऐसा गंभीर रोग है, जिसको सही लाइफस्टाइल से ही कंट्रोल किया जा सकता ...