Breaking News

सरकारी सूत्रों का दावा, मूवी थियेटर में बिकने वाले पॉपकॉर्न पर लगेगा 5 प्रतिशत जीएसटी

हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। लेकिन पॉपकॉर्न पर तीन अलग-अलग स्लैब में लगाए टैक्स चर्चा में हैं। अब सरकारी सूत्रों की ओर से बताया गया है कि, मूवी थियेटर में बिकने वाले पॉपकॉर्न पर भी रेस्तरां की तरह ही 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

जीएसटी परिषद की 55वीं बैठक में पॉपकॉर्न पर जीएसटी को स्पष्ट किया गया है। दरअसल, नमक और मसालों वाले पॉपकॉर्न पर लागू वर्गीकरण और जीएसटी दर को स्पष्ट करने के लिए उत्तर प्रदेश से अनुरोध मिला था। पॉपकॉर्न पर जीएसटी दर में कोई वृद्धि नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि अगर पॉपकॉर्न को फिल्म टिकट के साथ बेचा जाता है, तो इसे एक समग्र आपूर्ति के रूप में माना जाएगा और चूंकि इस मामले में मुख्य आपूर्ति टिकट है, इसलिए उसकी लागू दर के अनुसार कर लगाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, पॉपकॉर्न को सिनेमा घरों में खुले रूप में बेचा जाता है, और इसलिए इसपर ‘रेस्तरां सेवा’ के समान पांच प्रतिशत की दर लागू होती रहेगी। हालांकि, इसके लिए पॉपकॉर्न की स्वतंत्र रूप से आपूर्ति करनी होगी।

जीएसटी के तहत नमक और मसालों वाले पॉपकॉर्न को नमकीन के रूप में वर्गीकृत किया जाता है और इसपर पांच प्रतिशत कर लगता है। जब इसे पहले से पैक और लेबल के साथ बेचा जाता है। जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगती थी।

About News Desk (P)

Check Also

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक पत्नी ने ही अपने पति पर ही लव ...