Breaking News

अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को 31 करोड़ 13 लाख रुपये आवंटित

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ परिक्षेत्र के बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रुपया इकत्तीस करोड, तेरह लाख की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है।

इस कार्य योजना के अन्तर्गत बादशाहनगर स्टेशन के मुख्यप्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, ’’प्लेटफार्म सरफेस’’ का अपग्रेडेशन, ’स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियॉ, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एलईडी स्टेशन नाम पट्टिकाओं, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफओबी) एवं स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण तथा स्टेशन पर 3 लिफ्ट व 2 सेट एस्केलेटर लगाने इत्यादि के कार्य सम्पन्न किए जा रहे है।

वर्तमान में बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर सेकंड इंट्री के साइड सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किग, एप्रोच रोड, स्टेशन भवन पाथवे, लैंड स्केपिंग, फसाड, पोर्च का कार्य, वेटिंग हाल व प्रसाधन ब्लाक एवं पीआरएस काउन्टर, (एफओबी के कार्य को छोड़कर) का निर्माण कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है। प्लेटफार्म संख्या 4 पर पीपी शेल्टर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बादशाहनगर स्टेशन के निर्माण कार्य की लक्ष्य तिथि 31 मार्च 2025 तथा एफओबी के निर्माण कार्य की लक्ष्य तिथि 30 सितम्बर 2025 है।

रनिंग रूम स्टैंडिंग कमेटी ने किया सुल्तानपुर के लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर रनिंग रूम एवं लॉबी का निरीक्षण

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

Impact of Sleep on Diabetes: ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने के लिए लंच के बाद सोने से बचें, जानें विशेषज्ञों की सलाह

डायबिटीज एक ऐसा गंभीर रोग है, जिसको सही लाइफस्टाइल से ही कंट्रोल किया जा सकता ...