लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज उम्मीदवारों की 20वीं लिस्ट भी जारी कर दी। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों को शामिल किया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी की गयी है। लिस्ट में 2 उम्मीदवार हरियाणा, 3 मध्य प्रदेश से और 1 राजस्थान से घोषित किया गया है।
बृजेंद्र हरियाणा कैडर के 1998 बैच के IAS अधिकारी
भाजपा ने हरियाणा के हिसार से केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। बृजेंद्र हरियाणा कैडर के 1998 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं। वहीं रोहतक से अरविंद शर्मा को प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है।
बीजेपी ने फरवरी माह में अपनी पहली लिस्ट
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए फरवरी माह में अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसके पहले वो 19 लिस्ट जारी कर चुकी है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।