Breaking News

एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा 8 जनवरी से, परीक्षा में शामिल होंगे डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी, तैयारी पूरी

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरीओवर की फेज-1 परीक्षा 8 जनवरी से शुरू हो रही है। जो 7 फरवरी तक चलेगी।

अवध विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक सहित अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 जनवरी से

एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षा 8 जनवरी से, परीक्षा में शामिल होंगे डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी, तैयारी पूरी

परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 134 केंद्र बनाये गये हैं। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

सीसीटीवी से होगी निगरानी

कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय के निर्देशन में परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर विश्वविद्यालय में बनाये गये कंट्रोलिंग रूम से नजर रखी जाएगी। जिससे कि परीक्षा के दौरान नकल न होने पाये।

About Samar Saleel

Check Also

‘गर्व का पल…’, प्रवासी भारतीय दिवस पर ओडिशा के नेताओं ने जताई खुशी

भुवनेश्वर। ओडिशा के प्रमुख राजनेताओं ने इस साल भुवनेश्वर में हो रहे 18वें प्रवासी भारतीय ...