Breaking News

अब कटी होरेसा माइनर, सैकड़ो बीघे फसल डूबी 

ऊंचाहार/रायबरेली। तीन दिन से लगातार नहरों की पटरी कट रही है। जिससे किसानो की फसल तबाह हो रही है। लेकिन जिम्मेदार लोग बेपरवाह बने हुए हैं। बुधवार को भी होरेसा माइनर कट गयी है। ऊंचाहार क्षेत्र के नारायण बक्स का पुरवा गाँव के पास होरेसा माइनर की दायी पटरी कट गई।रात होने के कारण किसानो को इसकी खबर नहीं हो पायी। बुधवार की सुबह जब किसान सोकर उठे और अपने खेतो की ओर गए तो हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा था। जिसे देखकर किसान  परेशान हो गए। मामले की सूचना प्रशासन को दी गयी।
ज्ञात हो कि इससे पहले क्षेत्र के रामदीन का पुरवा गाँव के पास नहर कटी थी। मंगलवार को क्षेत्र के दिलमनपुर गाँव के पास गोपालपुर माइनर की पटरी कट गयी थी। अब होरेसा माइनर की पटरी कटी है। किसानो का कहना है कि कई वर्षों से नहर की सफाई नहीं हुई है। इस समय किसानो को पानी की जरूरत भी नहीं हैं। इसलिए अपनी का उपयोग नहीं हो रहा है। इस कारण से नहर कट रही है। होरेसा माइनर की पटरी कटने से नारायण बक्स का पुरवा गाँव के राजू की तीन बीघे, बनवारी की दो बीघे, छोटेलाल की एक बीघे, राम कुमार की दो बीघे, पप्पू की डेढ़ बीघे, रवि शंकर की पाँच बीघे फसल पानी मे डूब गयी है।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...