Breaking News

टीजर के साथ ‘जेलर 2’ का एलान, 74 की उम्र में दमदार एक्शन करते नजर आए सुपरस्टार रजनीकांत

अभिनेता रजनीकांत फिल्म ‘जेलर 2’ से परदे पर छाने आ रहे हैं। इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर जारी हो गया है। इसमें रजनीकांत एक्शन मुद्रा में दिख रहे हैं। 74 साल की उम्र में भी वे परदे पर दमदार एक्शन दिखाते नजर आएंगे।

‘फूल और कांटे’ की पहली पसंद नहीं थे अजय देवगन, जानिए कुकू कोहली ने पहले किसे ऑफर किया यह रोल

टीजर के साथ 'जेलर 2' का एलान, 74 की उम्र में दमदार एक्शन करते नजर आए सुपरस्टार रजनीकांत

मकर संक्रांति पर रजनी के फैंस को तोहफा

साल 2023 में रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ सिनमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। अब मेकर्स ‘जेलर 2’ लेकर आ रहे हैं। पोंगल और मकर संक्रांति के असर पर निर्माताओं ने रजनीकांत के फैंस को तोहफा देते हुए ‘जेलर 2’ का टीजर जारी कर दिया है।

रजनीकांत ने बंदूक और तलवार से किया दुश्मनों पर वार

टीजर में रजनीकांत अपने चिर-परिचित अंदाज में चश्मा लगाए दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिख रहे हैं। टीजर की शुरुआत में ‘जेलर 2’ के निर्देशक नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे हैं। अचानकर आसपास गोलाबारी और तोड़फोड़ होने लगती है। फिर होती है रजनीकांत की धमाकेदार एंट्री। एक हाथ में बंदूक और एक हाथ में तलवार थामे रजनीकांत ने टीजर में दिल जीत लिया है।

दर्शकों से मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

टीजर की कुल अवधि चार मिनट की है और काफी दिलचस्प है। बात करें फिल्म ‘जेलर’ की तो यह रजनीकांत के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही। दूसरे पार्ट को लेकर भी दर्शकों में उत्साह है। फिलहाल टीजर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसे आए अभी पूरे 24 घंटे भी नहीं हुए और इसे अब तक साढ़े सात लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ‘जेलर 2’ के अलावा रजनीकांत को ‘कुली’ फिल्म में देखा जाएगा।

About News Desk (P)

Check Also

मिल्कीपुर उपचुनाव : समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने किया नामांकन

अयोध्या। विधानसभा मिल्कीपुर के उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने बुधवार को नामांकन ...