Breaking News

अनुष्का शेट्टी की ‘घाटी’ से विक्रम प्रभु का पहला लुक जारी, आज जन्मदिन पर आएगा अभिनेता की झलक का वीडियो

साउथ अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘घाटी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस लगातार फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां पाने के लिए उत्सुक हैं। पहले ही फिल्म से अनुष्का शेट्टी की झलकियां सामने आ चुकी हैं, जिसमें अभिनेत्री का दमदार अवतार नजर आया था। वहीं, अब फिल्म में मुख्य नायक का किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रम प्रभु का भी लुक निर्माताओं ने जारी कर दिया है।

टीजर के साथ ‘जेलर 2’ का एलान, 74 की उम्र में दमदार एक्शन करते नजर आए सुपरस्टार रजनीकांत

अनुष्का शेट्टी की 'घाटी' से विक्रम प्रभु का पहला लुक जारी, आज जन्मदिन पर आएगा अभिनेता की झलक का वीडियो

विक्रम का फर्स्ट लुक

फिल्म में विक्रम प्रभु, अनुष्का शेट्टी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आज विक्रम का जन्मदिन भी है और इसे खास बनाने के लिए ‘घाटी’ के निर्माताओं ने फिल्म से अभिनेता का पहला लुक जारी कर दिया है। विक्रम फिल्म में देसी राजू के रूप में नजर आएंगे। पोस्टर में विक्रम कैमरे की ओर देखते हुए धांसू लुक में नजर आ रहे हैं।

अभिनेता की खास झलक जारी होगी आज

अभिनेता के किरदार की पहली झलक का वीडियो आज 4.30 बजे जारी होगा। कृष अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह के कलाकारों को शामिल करने के लिए जाने जाते हैं और विक्रम का ‘घाटी’ में शामिल होना काफी चौंकाने वाला है। प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह फिल्म में किस तरह का किरदार निभाएंगे। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के टीजर ने पहले ही कई लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

निर्माता वामसी कृष्ण रेड्डी, प्रमोद उप्पलापति, वाई राजीव रेड्डी और जे साई बाबू ने यूवी क्रिएशन्स और फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट्स के लेबल के तहत ‘घाटी’ का निर्माण किया। निर्माताओं ने मार्च 2024 में ‘घाटी’ के लिए एक घोषणा की थी और लिखा, ‘बदला, मोचन और प्रतिशोध की एक मनोरंजक कहानी, जहां एक पीड़ित अपराधी बन जाती है और लीजेंड का दर्जा प्राप्त करती है। अनुष्का इस महिला-केंद्रित फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हैं।’ यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

About News Desk (P)

Check Also

अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ पर हुआ तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व का समापन

• राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के विद्वानों ने अपने अपने विचार रखे • निःशुल्क चिकित्सा ...