खीरों (रायबरेली)। विकास क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय Block Headquarters पर रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ हुआ। जिसमें मात्र 12 किसानों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए।
Ratapur : दुल्हन का हुआ अपहरण,बगैर दुल्हन के लौटी बारात
Block Headquarters पर इस आयोजन का
ब्लाक मुख्यालय पर इस आयोजन का कोई प्रचार प्रसार न किये जाने से मुट्ठी भर किसान ब्लाक पहुंचे. लेकिन उन्हे भी बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो सकी जिससे वह खड़े होकर ही गोरखपुर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी पर देखते रहे बाद में भाजपा नेता जंग बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख उमा शंकर यादव और बीडीओ कमलाकान्त ने 12 किसानों को प्रमाण पत्र बांटे। उन्होंने बताया कि शेष किसानों को ग्राम प्रधानों के माध्यम से प्रमाणपत्र भेज दिए जायेंगे।
इस दौरान जंगबहादुर सिंह ने भाजपा के 55 माह के कार्यकाल की उपलब्धियों और योजनाओ के बारे में किसानों को विस्तार से बताया.यह भी बताया कि सभी किसानों के खाते में आज ही धन पहुँच जाएगा। जिन्हें आज धन नहीं भेजा जा सकेगा उन्हे 5 मार्च तक धन खाते के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगी।