नई दिल्ली। ‘बुलेट रानी’ के नाम से विश्व रिकॉर्ड धारक मां राजलक्ष्मी मांडा इस कड़ाके की ठंड में भी लगातार मोटरसाइकिल चला रही हैं। उनका लक्ष्य है कि वे दो हजार किलोमीटर बुलेट चलाकर कुंभ पहुंचेंगी। इस दौरान यूपी-दिल्ली-हरियाणा के 32 जिलों से गुजरते हुए लोगों को कुंभ आने का न्योता देंगी। उन्होंने ‘आओ कुंभ, नहाओ कुंभ’ का नारा दिया है। उनका कहना है कि यदि विश्व का कल्याण करना है तो सनातन धर्म को लोगों को अपने जीवन में उतारना होगा।
गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं मां राजलक्ष्मी मांडा ने से कहा कि वे सनातन का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा कर रही हैं। उनका उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कुंभ पहुंचें और सनातन धर्म के विराट स्वरूप का अनुभव करें। वे संतों का आशीर्वाद लें और यह जानने की कोशिश करें कि विश्व के कल्याण के लिए सनातन का संदेश पूरी दुनिया में ले जाना क्यों आवश्यक है।
नौ जनवरी को यूपी के भदोही के सुंदरवन द्वादश ज्योतिर्लिंगम् से अपनी यात्रा शुरू करने वाली मां राजलक्ष्मी मांडा का कहना है कि सनातन धर्म किसी व्यक्ति या देश की संपत्ति पर कब्जा करने का संदेश नहीं देता है।
यह लोगों को अपने ही मनोविकारों पर जीत हासिल करने का अद्भुत संदेश देता है जिससे उसका व्यक्तित्व असीम ईश्वर का एक अंश हो जाता है। उनका कारवां 20 जनवरी को कुंभ क्षेत्र में पहुंचेगा। इसके पहले वे अनुच्छेद 370 के विवादित प्रावधानों के निरस्त किये जाने पर कन्याकुमारी से कश्मीर तक बुलेट यात्रा निकाल चुकी हैं।
देश के कल्याण के लिए किया यज्ञ- जयप्रकाश
मां राजलक्ष्मी मांडा ने अपने समर्थकों के साथ करोलबाग के 108 फीट ऊंचे संकट मोचन हनुमान मंदिर पर विश्व कल्याण के लिए यज्ञ किया। इस अवसर पर भाजपा नेता और दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने से कहा कि हनुमान मंदिर पर यज्ञ कर विश्व कल्याण की कामना की गई है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया में जिस तरह की परिस्थिति बन रही है, उसमें सबके कल्याण का रास्ता सनातन धर्म से होकर जाता है। उन्होंने दिल्लीवासियों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में कुंभ पहुंचने और स्नान करने की अपील की।