Breaking News

सैफ अली खान अब कैसे हैं, चलफिर पा रहे हैं या नहीं? हर चीज पर डॉक्टर ने दिया अपडेट

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में उनके मुंबई स्थित घर में घुसकर एक शख्स ने हमला कर दिया था। फैंस को लगातार उनकी स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। इस बीच अब उनकी सेहत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। डॉक्टरों का कहना है कि वह अगले दो से तीन दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं।

बाबुलनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन, गर्लफ्रेंड भी रहीं मौजूद

सैफ अली खान अब कैसे हैं, चलफिर पा रहे हैं या नहीं? हर चीज पर डॉक्टर ने दिया अपडेट

डॉक्टरों को करनी पड़ी सर्जरी

अभिनेता पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में एक अजनबी ने हमला किया था, जिसमें सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास चाकू से कई गंभीर चोटें आईं। इस हमले के बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें इमरजेंसी सर्जरी से गुजरना पड़ा।

अब कैसी है सैफ की तबीयत?

अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को साझा किया कि सैफ का स्वास्थ्य अब बेहतर है। उन्होंने आईसीयू से बाहर निकलकर सामान्य आहार लेना शुरू कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार सैफ को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वह अपनी सेहत में सुधार महसूस कर रहे हैं।

डॉक्टरों की टीम ने की चलने में मदद

लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने शुक्रवार को कहा, “हम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। वह हमारी उम्मीदों के अनुसार बहुत अच्छा सुधार कर रहे हैं। हमने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। अगर वह आराम महसूस करते हैं तो हम उन्हें दो से तीन दिनों में डिस्चार्ज कर सकते हैं। डॉ. डांगे ने यह भी जानकारी दी कि एक डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की और उन्हें चलने के लिए प्रोत्साहित किया।

पुलिस ने जांच की तेज

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए 30 से अधिक टीमों का गठन किया है। अब तक 15 से ज्यादा लोगों से पुलिस ने पूछताछ की जा चुकी है। रात में बेवजह घूमने वाले लोगों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। साथ ही, जिन लोगों के नाम पहले से पुलिस रिकॉर्ड में हैं, उन्हें भी पूछताछ के लिए थानों में बुलाया जा रहा है। पुलिस पूछताछ के दौरान सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपियों की तस्वीर भी दिखा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

टीएमयू नर्सिंग एल्युमिना ने दिए करियर के टिप्स

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की सत्र 2013 बैच की बीएससी ...