Breaking News

वरिष्ठ नागरिकों ने किए रामलला के दर्शन

वरिष्ठ नागरिकों ने किए रामलला के दर्शन

लखनऊ। मैक्स अस्पताल के द्वारा एक विशेष सामुदायिक पहल के अंतर्गत धार्मिक यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराये गए। इस धार्मिक यात्रा में मानवाधिकार जनसेवा परिषद, 2 इनिंग सीनियर सिटीजन तथा वूमेन्स शाइन के 25 सदस्य शामिल रहे।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष ने कुंभनगरी, प्रयागराज में खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

वरिष्ठ नागरिकों ने किए रामलला के दर्शन

धार्मिक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को मैक्स अस्पताल के यूनिट हेड प्रमित मिश्रा ने श्रीराम का पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर मैक्स अस्पताल के प्रबंधन ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना है जिससे उनका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके।

इस यात्रा में शामिल वरिष्ठ नागरिकों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, सरयू घाट, कनक भवन, लता चौक आदि अयोध्या के प्रसिद्ध मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन किया। मैक्स अस्पताल के द्वारा श्रद्धालुओं को वातानुकूलित बस से अयोध्या ले जाया गया। वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मैक्स अस्पताल की प्रज्ञा मिश्रा, आशीष शर्मा व अभय सुमन के साथ मेडिकल टीम के डॉक्टर एवं अन्य सदस्य भी शामिल रहे।

वरिष्ठ नागरिकों ने किए रामलला के दर्शन

यात्रा के पश्चात सभी सदस्यों को उपहार में श्रीराम मंदिर का मॉडल भी यादगार हेतु प्रदान किया गया। इस अवसर पर मैक्स अस्पताल के यूनिट हेड प्रमित मिश्रा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन में विशेष क्षण और सुखद अनुभव प्रदान करना है तथा भविष्य में ऐसी और भी यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। मैक्स अस्पताल हमेशा से ही समाज सेवा और सामुदायिक जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह अयोध्या दर्शन यात्रा इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

वरिष्ठ नागरिकों ने किए रामलला के दर्शन

रामलला के दर्शनार्थियों में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, आशा सिंह, रेखा शर्मा, आशा मिश्रा, अनीता शर्मा, जितेन्द्र सिंह नेगी, पत्रकार आर. एल. पाण्डेय, प्रज्ञा पाण्डेय, अनुपमा धवन, 2 इनिंग सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष अतुल कुमार दुबे, नीरा दुबे, अन्वेश दुबे, शुभी दुबे, अशोक मंगलानी, माला मंगलानी, विनोद श्रीवास्तव, अल्का श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन व प्रीति श्रीवास्तव, वूमेन्स शाइन की अपर्णा मिश्रा, श्रुति मोहन, ललिता प्रदीप, निशा मिश्रा व ज्योत्स्ना वालिया शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

खाद्य महंगाई पर नजर रखने की जरूरत, बेहतर कृषि संभावनाओं से समर्थित ग्रामीण मांग में लगातार तेजी जारी

घरेलू मांग के मजबूत होने से देश की आर्थिक वृद्धि फिर से बढ़ने की ओर ...