Breaking News

लखनऊ की एनसीसी कैडेट अंशिका को गणतंत्र दिवस शिविर में सेकेंड बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया गया

लखनऊ की एनसीसी कैडेट अंशिका को गणतंत्र दिवस शिविर में सेकेंड बेस्ट कैडेट अवार्ड से सम्मानित किया गया

लखनऊ। 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी, लखनऊ की फ्लाइट कैडेड अंशिका कुमारी ने अपने अनुशासन, लगन एवं सतत् परिश्रम से ऑल इंडिया रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

Health Tips: ये सीड्स हार्मोन बैलेंस को सुधारने में मददगार साबित हो सकते हैं

इस उपलब्धि के लिए फ्लाइट कैडेट अंशिका कुमारी को इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) कैंप में पंजाब, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ (PPHP&C) एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा द्वारा सेकेंड बेस्ट कैडेट का अवार्ड प्रदान किया गया है।

वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ इन जगहों पर जाएं, आपकी ट्रिप बन जाएगी यादगार

फ्लाइट कैडेट अंशिका इससे पहले बंगलुरू में आयोजित ऑल इंडिया वायु सेना कैंप (AIVSC) 2024 में भी सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

मुलेठी चबाने से स्वास्थ्य को अद्भुत फायदे मिलते हैं, अस्थमा में राहत भी मिल सकती है

About Samar Saleel

Check Also

पीयूष सिंह चौहान ने IACC चर्चा में शिक्षा के लिए मजबूत बजट आवंटन और नीतिगत सुधारों को सराहा

लखनऊ। एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने हाल ही में इंडो-अमेरिकन ...