Breaking News

पाकिस्‍तानी कैदी की सजा पूरी, कल अटारी बॉर्डर पर पाकिस्‍तान को सौंपा जाएगा

Gorakhpur, (Samar Saleel Bureau)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जेल में पिछले 17 सालों से बंद चल रहे एक पाकिस्‍तानी कैदी को सजा पूरी होने के बाद रिहाई मिल गई है। पाकिस्तानी कैदी मोहम्‍मद मसरूफ उर्फ गुड्डू को सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में गोरखपुर से दिल्‍ली स्थित पाकिस्‍तानी दूतावास भेजा गया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सात फरवरी को उसे अटारी बॉर्डर पर पाकिस्‍तान को सौंप दिया जाएगा।

क्या इस बढ़ते संक्रामक रोग के कारण आने वाली है नई महामारी? आईसीएमआर ने शुरू कर दी है तैयारी

गौरतलब है कि वर्ष 2008 में बहराइच पुलिस ने मोहम्‍मद मसरूफ को जासूसी, जालसाजी और भारत के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सुरक्षा एजेंसियों ने उसपर भारत में आतंकी संगठनों के लिए काम करने का आरोप लगाया था।

योगी आदित्यनाथ से लेकर नितिन गडकरी तक, लता जी को पुण्यतिथि पर इन मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

वर्ष 2013 में उसे सजा सुनाई गई। पकिस्तान के कराची निवासी मोहम्‍मद मसरूफ को पहले वाराणसी जेल में रखा गया। बाद में 2019 में गोरखपुर के हाई सिक्‍योरिटी बैरक में रखा गया।

मोहम्‍मद मसरूफ की साजा पूरी हो चुकी है। अब उसे वापस पाकिस्‍तान भेजा जा रहा है। बबताते चलें कि वाराणसी जेल प्रशासन ने मसरूफ पर कैदियों को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया था, जीके बाद मसरूफ को बनारस की जगह गोरखपुर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया। अब सजा पूरी होने के बाद अब मसरूफ अपने वतन लौटने वाला है।

About reporter

Check Also

Lucknow Xperience Carnival : सांस्कृतिक विरासत व आधुनिक आकांक्षाओं का मिश्रण

लखनऊ। एक्सपीरियन डेवलपर्स लखनऊवासियों को एक तीन दिवसीय शानदार आयोजन के लिए आमंत्रित करने के ...