Breaking News

Illegal Immigrants : सदन में विपक्ष का प्रदर्शन, कहा- देश का अपमान नहीं सहेंगे

नई दिल्ली। अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दल सदन में हंगामा कर रहे हैं। हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पडी। इस बीच विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया। उनके हाथों में तख्तियां थी, जिसपर लिखा था – बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान।

विरासत में मिला क्रिकेट छोड़ क्यों बॉलीवुड में आए अंगद बेदी, इन फिल्मों के लिए होती है चर्चा

सदन में हंगामे के बीच राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को सूचित किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर बयान देंगे। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि जिस तरह से बर्ताव किया गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं। इस तरह भारतीयों को अचानक सैन्य विमान में हथकड़ी लगाकर भेजना भारत की गरिमा का अपमान है।

पाकिस्‍तानी कैदी की सजा पूरी, कल अटारी बॉर्डर पर पाकिस्‍तान को सौंपा जाएगा

प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी दाल एकजुट हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित वरिष्ठ विपक्षी नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस घटनाक्रम पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को हथकड़ी में जकड़े हुए एक सैन्य विमान में वापस लाए जाने के दृश्य हमारे देश के लिए बेहद अपमानजनक अनुभव हैं। यह भारत का भी अपमान है।

संसद के दोनों सदनों में हंगामे के बीच राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को सूचित किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर बयान देंगे। विपक्षी सदस्य इस मामले में सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। इस मुद्दे पर फिलहाल सरकार बचाव कि मुद्रा में नजर आ रही है।

About reporter

Check Also

राज्यपाल ने लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार यादव को किया सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 06 फरवरी को लेफ्टिनेंट (डॉ) ...