नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। इस चुनाव में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल समेत सभी आप नेता चुनाव हार गए हैं। नई दिल्ली सीट से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हार गए हैं। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को हरा दिया। माना जा रहा है कि प्रवेश वर्मा ही दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे। कालका सेट से सिर्फ आतिशी ने आप की लाज रखी है।
यूपी के इस जिले की चमकी किस्मत, मिला कच्चे तेल का भंडार
दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना अंतिम चरण में है। अबतक आए रुझानों के मुताबिक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमान अस्पताल, मध्य कमान के 7वें बैच का कमीशनिंग समारोह संपन्न
वहीँ अरविंद केजरीवाल समेत आप के सभी बड़े चेहरों को इस चुनाव में हार मिली है। आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पराजित कर दिया है।
इसी तरह जंगपुरा विधानसभा सीट से पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे।
इसी तरह पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा को बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने हरा दिया है। पिछले चुनाव में नेगी मनीष सिसोदिया से पटपड़गंज सीट पर हार गया थे।
इसी तरह शकूरबस्ती विधानसभा सीट से AAP नेता सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। जैन को उन्हें बीजेपी के करनैल सिंह से हार मिली है। बताते चलें कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल गए थे। इसी तरह ग्रेटर कैलाश से आप उम्मीदवार और आतिशी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज बीजेपी की शिखा रॉय से चुनाव हार गए हैं।