Breaking News

काशी में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, शाम छह बजे के बाद नौका संचालन बंद करने का आदेश

वाराणसी:  काशी में भीड़ के चलते मंगलवार की शाम छह बजे के बाद नौका संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। नाव संचालकों को अनाउंस कर नियम का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

बता दें कि मंगलवार की सुबह से शहर की सड़कों से लेकर गलियों तक श्रद्धालु ठसाठस भरे रहे। गंगा घाटों पर भक्तों की कतारें देखने को मिलीं। वहीं गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर केवल लोगों के सिर ही दिख रहे थे।

वहीं चौक थाने के सामने श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ रही कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी। गंगा में चल रही नावें फुल रहीं। पर्यटकों से सभी घाट पटे पड़े हैं। वहीं शहर में सभी रेलवे स्टेशन के बाहर जाम के चलते हाल बेहाल है। पर्यटकों को कोई साधन तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोग पैदल ही शहर की ओर निकल पड़े हैं।

प्रयागराज से गोरखपुर समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के लिए लोगों को ट्रेन और बसों में जगह नहीं मिल रही तो वे पहले काशी आ रहे हैं। इसके बाद यहां से बस या ट्रेन में सवार होकर अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। ऐसे में शहर में भीड़ अधिक हो रही है।

About News Desk (P)

Check Also

राम नगरी में श्रध्दालुओं की भीड़ से लोगों की बढीं दुश्वारियां, व्यापारी नेता ने प्रशासन से किया समाधान की अपील

अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने आवासीय कार्यालय में आयोजित ...