Breaking News

मंडी निदेशक इंद्र विक्रम सिंह ने मलिहाबाद उप मंडी स्थल का किया निरीक्षण

लखनऊ। प्रदेश के मंडी परिषद निदेशक इंद्र विक्रम सिंह (Indra Vikram Singh) ने मंगलवार को लखनऊ के मलिहाबाद स्थित उप मंडी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर में व्यापार, सफाई व्यवस्था और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।

पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने जनशिकायतों पर की सुनवाई, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

मंडी निदेशक इंद्र विक्रम सिंह ने मलिहाबाद उप मंडी स्थल का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि उपमण्डी की सभी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए, जिससे किसान और व्यापारी दोनों को लाभ मिल सके।निरीक्षण के दौरान निदेशक मण्डी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही मलिहाबाद उप मण्डी स्थल में फल, फूल और सब्जी के व्यापार का प्रबंध कराया जाए।

चार पीढ़ियों संग महाकुंभ पहुंचे Mukesh Ambani, संगम में लगाई डुबकी

किसानों को उचित मूल्य दिलाने और व्यापारियों की सुविधा के लिए मंडी में आधुनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए। साथ ही, मंडी में स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Market Director Indra Vikram Singh inspected Malihabad sub market site

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों और उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में मंडी परिषद निरंतर प्रयासरत है कि मंडियों में पारदर्शिता और कुशल प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडी में इलेक्ट्रॉनिक तौल प्रणाली, डिजिटल भुगतान प्रणाली और आधुनिक भंडारण सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

ढाका:बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव के बीच जल्द होगी पहली उच्च स्तरीय बैठक

बांग्लादेश और भारत में चल रहे तनाव के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होने की ...