अयोध्या। श्री अयोध्या न्यास (Shri Ayodhya Nyas) द्वारा संचालित वृहद भण्डारे के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। बुधवार को माघ पूर्णिमा पर अयोध्या में श्रद्धालु का जनसैलाब आस्था की डुबकी लगाने अयोध्या पहुंच रहा है। सिविल लाइन भाजपा कार्यालय पर श्रद्धालुओं की भोजन, विश्राम तथा अन्य व्यवस्थाओं के माध्यम से सेवा की जा रही है।
Health Tips: बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के लिए ऐसे करें शहद का सेवन, इम्यूनिटी भी होगी मजबूत
रेलवे स्टेशन के निकट होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भण्डारे स्थल पर पहुंच रहे है। भण्डारे के व्यवस्थाओं में पचास से अधिक भाजपा कार्यकताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं। भण्डारा प्रात 11 बजे से रात दो बजे तक अनवरत चल रहा है। श्रद्धालुओं के रूकने के लिए बने विश्राम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग विश्राम के उपरांत अयोध्या की ओर प्रस्थान कर रहे है। भण्डारा स्थल पर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था की गई है। पेय जल तथा अन्य व्यवस्थाएं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का दी जा रही है।
पूर्व सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) ने बताया कि माघ पूर्णिमा पर राम लला के दर्शन के लिए देश विदेश से श्रद्धालुओं का अयोध्या आना जारी है। जिनके सेवा-सत्कार तथा भोजन की व्यवस्था सिविल लाइन भाजपा कार्यालय में की गई है।
भण्डारे की व्यवस्था ओम प्रकाश सिंह, गिरीश पांडे डिप्पुल, करूणाकर पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, योगेश मिश्र, वीरेंद्र बहादुर सिंह, दीपक पाठक, पंकज कनौजिया, राम धीरज पांडे, गोकरण द्विवेदी, राजेश सिंह, जिला जीत सिंह, विपुल सिंह, सूरज सोनकर, अंकित दुबे, अनूप पांडे, आकाश गुलानी, अंकुर सिंह, नन्हे गुप्ता, जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद संतोष सिंह, श्री कृष्ण , बृजेन्द्र मनोज श्रीवास्तव, गणेश गुप्ता, राजकुमार सचदेवा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी देख रहे हैं।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह