Breaking News

रोजलिन खान ने किया अंकिता लोखंडे पर मानहानि का केस, राखी सावंत को लेकर किए कई खुलासे

अभिनेत्री रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे पर मानहानि का मुकदमा कर दिया है। उन्होंने बताया कि अंकिता लोखंडे ने रोजलिन को ‘चीप’ कहा। रोजलिन ने हिना खान के साथ चल रहे विवाद पर राखी सावंत को भी घसीटा और कई आरोप लगाए हैं।

अंकिता लोखंडे पर किया मुकदमा
रोजलिन ने सोशल मीडिया पर इस कानूनी कार्रवाई के दस्तावेज साझा किए हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट पर लिखा कि हिना खान के कैंसर के इलाज को लेकर मैंने कई सारे सवाल किए। इस मामले पर अंकिता लोखंडे ने मुझे चीप कहा और हिना से उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए कहा। रोजलिन ने कहा, इतना ही नहीं कुछ फैन पेज को मेरे पेज पर गलत कमेंट करने के लिए भी कहा गया।

हिना खान पर उठाए सवाल
रोजलिन ने बताया कि इन चीजों से परेशान होकर अब मैंने स्थानीय पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचित किया है। हालांकि, इतने तमाशे के बाद भी हिना ने नहीं बताया कि 15 घंटे तक ऐसी कौन सी सर्जरी हुई। उन्होंने सवाल उठाए कि कीमोथेरेपी और सुपर मेजर सर्जरी के ठीक बाद स्कूबा डाइविंग, स्नो स्लाइडिंग और सभी प्रकार के स्टंट करना कैसे संभव था।

राखी सावंत को लेकर की बात
अभिनेत्री हिना खान ने राखी सावंत को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि राखी सावंत मेरे और हिना के बीच चल रहे विवाद में घुसकर इसे बढ़ाने का काम कर रही हैं। रोजलिन ने कहा, ‘राखी सावंत अवसर देखने वाली अभिनेत्री हैं। पूरा देश उनके बारे में जानता है, जिस बारे में मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। उनके ऊपर कई जगहों का उधार भी है। मैं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के कुछ पेपर्स दिखा चुकी हूं, जो बताते हैं कि कैसे उनके खिलाफ भारत आते ही गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था। मुझे जो कहना था, मैं कह चुकी हूं, इससे ज्यादा वो मेरा टाइम और मेरा ध्यान डिजर्व नहीं करती हैं।

About News Desk (P)

Check Also

‘जगरनॉट’ के नाम से मशहूर रैपर का निधन, महज 32 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

ओडिशा के रैपर अभिनव सिंह का निधन हो गया है। वे ‘जगरनॉट’ के नाम से ...