Breaking News

आज है गैलेंटाइन डे, अपनी गर्ल गैंग के साथ ऐसे तैयार होकर मचाएं धमाल

वैलेंटाइन डे के बारे में तो हर कोई जानता है, पर क्या कभी आपने गैलेंटाइन डे के बारे में सुना है ? गैलेंटाइन डे वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले 13 फरवरी को मनाया जाता है। ये दिन सहेलियों और बहनों के संग सिस्टरहुड को सेलिब्रेट करने के लिए होता है।

इस दिन को पार्क्स एंड रिक्रिएशन शो के एक एपिसोड के जरिए पॉपुलर किया गया था, लेकिन अब यह एक ट्रेंड बन चुका है। इस दिन लड़कियां अपनी गर्ल गैंग के साथ टाइम स्पेंड करती हैं, गिफ्ट एक्सचेंज करती हैं और मस्ती करती हैं।

गैलेंटाइन डे सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि एक खूबसूरत मौका है अपनी गर्ल गैंग के साथ दोस्ती और प्याऱ सेलिब्रेट करने का। यदि आप भी इस दिन को खास बनाना चाहती हैं तो अपनी गर्ल गैंग के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएं। इस प्लान के अंतर्गत अपने लुक का खास ध्यान रखें। यहां हम आपको इसके लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।

थीम का रखें ध्यान

यदि आप अपनी सहेलियों के साथ किसी क्लब में जा रही हैं तो वहां की थीम का खास ध्यान रखें। गैलेंटाइन डे के दिन कई क्लब महिलाओं के लिए ऑफर चलाते हैं। इसके अलावा वो अलग से ऐसी थीम रखते हैं, जो महिलाओं के लिए परफेक्ट रहती है। थीम के हिसाब से कपड़ों का चयन करते समय रंग का भी खास ध्यान रखें।

स्टाइल को न भूलें

किसी क्लब में जा रही हैं तो अपने स्टाइल को गलती से भी न भूलें। अपने लुक को क्लासी और स्टाइलिश बनाने के लिए खास तरह के आउटफिट का चयन करें। ये डार्क रंग के होने चाहिए। ऐसे कपड़ों का चयन अपने कंफर्ट के हिसाब से भी करें। स्टाइल के चक्कर में कंफर्ट को न भूलें।

दिन के लिए परफेक्ट हैं ऐसे आउटफिट

यदि आप दिन के समय अपनी सहेलियों के साथ कहीं जा रही हैं तो कूल आउटफिट्स का चयन करें। इसके लिए हल्के रंग की टीशर्ट, शर्ट, ड्रेसेस परफेक्ट रहेंगी। दिन के समय कभी भी डार्क रंग के कपड़े नहीं पहनें, वरना आपको ही गर्मी लगेगी और लुक भी अजीब दिखेगा।

करें पायजामा पार्टी

लड़कियों के लिए पायजामा पार्टी काफी परफेक्ट विकल्प माना जाता है। हर लड़की इसमें काफी सहज होती है। इस पार्टी में कंफर्टेबल आउटफिट ही पहनें। जैसे कि आप ढीले-ढाले से टीशर्ट और पायजामा कैरी कर सकती हैं। चाहें तो नी लेंथ ड्रेस कैरी करें, वो भी पायजामा पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगी।

About News Desk (P)

Check Also

Health Tips: बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के लिए ऐसे करें शहद का सेवन, इम्यूनिटी भी होगी मजबूत

सर्दियों के मौसम में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। क्योंकि ...