Breaking News

कुशीनगर में बड़ा हादसा… सड़क पर खड़े ट्रक में घुसा ऑटो, चालक समेत चार की मौत

कुशीनगर:  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के हाटा कप्तानगंज मार्ग के मथौली नगर पंचायत में किसान इंटर कालेज के सामने सड़क पर खड़े गन्ने से लदे ट्रक में ऑटो भिड़ गया। भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।

हादसा गुरुवार की सुबह करीब छह बजे हुआ। ऑटो कप्तानगंज की ओर से आ रहा था। ऑटो में सवारी भरी थीं। ऑटो ने गन्ना लदे सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि ऑटो चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ऑटो चालक ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक गन्नों से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी है।

About News Desk (P)

Check Also

लखनऊ की NCC कैडेट लतीशा यादव ADG प्रशंसा पत्र से सम्मानित

लखनऊ, (दया शंकर चौधरी)। 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन, लखनऊ ग्रुप उत्तर प्रदेश निदेशालय की ...