Breaking News

सीएम योगी ने ट्रेन हादसे में घायलों को दी आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपुर ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक मदद दी है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मामूली रूप से जख्मी लोगों को भी पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक मदद दी है। उन्होंने सिंचाई राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को निर्देश दिया है कि वह मौके पर पहुंच कर आर्थिक मदद मुहैया करायें। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव (गृह) सहित वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति पर नजर रखने को कहा है। इस बीच आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) के महानिरीक्षक असीम अरुण ने मामले की जांच के लिए एक दल रामपुर भेजा है।


About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...