Breaking News

KMC Bhasha University : ‘ईवीएम बनाम मतपत्र: निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव’ विषय पर Parliamentary Debate

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (Khwaja Muinuddin Chishti Bhasha University) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (Department of Journalism and Mass Communication) में ‘ईवीएम बनाम मतपत्र: निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव’ (EVM vs Ballot Paper: Fair and Free Election) विषय पर एक संसदीय बहस सत्र (Parliamentary Debate Session) का आयोजन किया गया। इस सत्र में विभाग के सभी विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए।

इस बहस सत्र का आयोजन डॉ. मोहम्मद नसीब के संयोजन में किया गया, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. रुचिता सुजय चौधरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्वेता चौरसिया, अर्णव कुमार सिंह और शशि यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को सम्मानित किया गया। विषय के पक्ष में सलमान ने प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए, जबकि विपक्ष में अविशाकर, अर्शद और शबाज ने अपने विचार मजबूती से रखे। सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों को तार्किक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को एक ज्ञानवर्धक एवं सूचनात्मक बहस का अनुभव प्राप्त हुआ।

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सामाजिक एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी तार्किक तथा विश्लेषणात्मक क्षमताओं का विकास करना था। इस अवसर पर विभाग से डॉ काज़िम रिज़वी, डॉ शचीन्द्र शेखर सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

TMU Gravitas Sports : बीडीएस इंटर्न्स की टीम- Regal Rajputana का रहा जलवा

About reporter

Check Also

Happy Birthday: ‘देवदास’ से ‘गंगूबाई’ तक, इन फिल्मों में दिखा शानदार अभिनय

बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। संजय ...