Breaking News

Maharashtra: धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा, कराड की वजह से छोड़ना पड़ा मंत्री पद

Mumbai। सरपंच संतोष देशमुख हत्या काण्ड ने एक बार फिर महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत को सरगर्म कर दिया है। इस मामले में सहयोगी का नाम आने के बाद कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे (Cabinet minister Dhananjay Munde) ने मंगलवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इस बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने कहा कि मुंडे ने अपना इस्तीफा मुझे सौंप दिया है, जिसे मैंने मंजूर कर आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल (Governor) को प्रेषित कर दिया है।

धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया के जरिये कहा कि संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। कल सामने आईं तस्वीरों को देखकर मैं बहुत दुखी हुआ। मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव रखा गया है। मुंडे ने आगे कहा कि पिछले कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं चल रही है। डॉक्टरों ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है। इसलिए चिकित्सा कारणों से भी मैंने कैबिनेट में अपने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद ही सीएम फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद छोड़ने के लिए कहा था। जानकारी के मुताबिक़ डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार रात को फडणवीस से मुलाकात कर सरपंच हत्याकांड में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) की ओर से दायर आरोपपत्र और दो अन्य संबंधित मामलों के नतीजों पर चर्चा की थी। इसी मामले में मुंडे के सहयोगी कराड को आरोपी बनाया गया है।

रडार सर्वे से भी नहीं मिला खास फायदा, अब अन्य जगहों पर भी पीड़ितों की तलाश करेगी बचाव टीम

गौरतलब है कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की गत वर्ष नौ दिसंबर को अगवा कर प्रताड़ित किया गया था। बाद में उनकी हत्या कर दी गई थी।कथित तौर पर संतोष देशमुख जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है।

About reporter

Check Also

वैश्विक छलांगः टीएमयू और यूनिवर्सिटी पुत्र मलेशिया के शिक्षक और शिक्षार्थी मिलकर करेंगे रिसर्च

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthanker Mahaveer University) ने शैक्षणिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण ...