लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अयोध्या रोड कैम्पस (City Montessori School Ayodhya Road Campus) के प्रतिभाशाली छात्रों रुद्रांश सिंह नेगी एवं आन्या चौधरी (Rudransh Singh Negi and Anya Chaudhary) ने नेशनल ओपेन क्योरगी एण्ड पूमसे ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में दो गोल्ड मेडल एवं दो सिल्वर मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में सीएमएस के इन दोनों होनहार छात्रों ने एक-एक गोल्ड मेडल एवं एक-एक सिल्वर मेडल अपने नाम कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन एवं लखनऊ डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मिनी इण्डोर स्टेडियम राजाजीपुरम, लखनऊ में किया गया।
इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सीएमएस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते चार पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।
सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन (Prof Geeta Gandhi Kingdon) ने इन होनहार बाल खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीएमएस छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।