Breaking News

KMCLU के NSS स्वयंसेवकों का विशेष शिविर संपन्न

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -7 (NSS Unit-7) का बुधवार को सात दिवसीय विशेष (Special Camp) का आयोजन मुबारकपुर मे किया गया। इस शिविर के प्रथम दिन उदघाटन सत्र मे शिक्षा विभाग सहायक आचार्य डॉ श्वेता अग्रवाल (Dr. Shweta Agarwal) समेत सभी वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश दाल।

डॉ श्वेता अग्रवाल ने ‘शिक्षा का महत्व’ विषय पर बोलते हुए कहा कि शिक्षा मे नैतिकता के साथ साथ मूल्य परक शिक्षा होनी चाहिए। शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है बल्कि शिक्षा स्वयं जीवन है। राष्ट्रीय सेवा योजना से हमें दूसरों के दुख-दर्द मे साथ देना चाहिए| हमारे जीवन मे सहजता, सरलता,शालीना होनी चाहिए। साथ ही प्राथमिक विद्यालय की प्रधनाध्यापिका ने शिक्षा बेहतर जीवन जीने का साधन है। शिक्षा पैसा कमाने साधन नहीं होना चाहिए।

Lucknow University: हिंदी विभाग में युवा कवि सम्मेलन एवं मुशायरा संपन्न

कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीष कुमार बोलते हुए कहा कि डॉ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने कहा तह कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पियेगा वो दहाड़ेगा। शिक्षा से हम समाज मे व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सकते है। कार्यक्रम मे स्वम सेवकों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

About reporter

Check Also

मिठाई और पेय पदार्थों में मिलाया जा रहा जहर, खतरे में लिवर-किडनी, ये बरतें सावधनी

सहारनपुर:  होली का त्योहार नजदीक आते ही लोग खाद्य पदार्थों की जमकर खरीदारी कर रहे ...