लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) को संयुक्त अभियान (Joint Operation) में बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार तड़के प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जनपद के कोखराज (Kokhraj) थाना क्षेत्र से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को सुबह करीब 3.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर (Amritsar) के रामदास इलाके के कुर्लियान (Kurliyan) गांव निवासी आतंकी लाजर मसीह (Terrorist Lazar Masih) गत सितंबर में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था। गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सीधे संपर्क में था।
एडीजी (YUSTF, Law and Order) अमिताभ यश ने बताया कि आतंकी लाजर मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन मॉड्यूल प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सीधे संपर्क में है। अमिताभ यश ने बताया कि यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस का यह अभियान कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया। लाजर मसीह गत 24 सितंबर को पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। इस गिरफ्तारी को यूपी एटीएस और पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
मिठाई और पेय पदार्थों में मिलाया जा रहा जहर, खतरे में लिवर-किडनी, ये बरतें सावधनी
अमिताभ यश ने बताया कि आतंकी लाजर मसीह के पास से तीन हैंड ग्रिनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी रिवाल्वर, 13 विदेशी कारतूस, सफेद रंग का विस्फोटक पदार्थ, आधार कार्ड, और बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन मिला है। बताते चलें कि हाल ही में यूपी एसटीएफ ने आतंकवादी रहमान को गिरफ्तार कर अयोध्या स्थित राम मंदिर पर बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया था।
गौरतलब है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI)की स्थापना 1978 में हुई थी। यह एक कुख्यात आतंकवादी संगठन है। इस संगठन को गृह मंत्रालय ने आतंकी संगठनपं की सूची में सबसे ऊपर रखा है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) को फिलहाल, कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और स्विटजरलैंड आदि यूरोपीय देशों जैसे से प्रत्यक्ष और परोक्ष समर्थन मिल रहा है।