Breaking News

North Korea भयंकर सूखे की चपेट में

उत्तर कोरिया North Korea  भयंकर सूखे की चपेट में है। सरकार के मुताबिक, यह पिछले चार दशक का सबसे भीषण सूखा है। उत्तर कोरिया की सरकारी सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा कि इस साल देश के विभिन्न हिस्सों में औसतन 54.4 मिलीलीटर वर्षा हुई है, जो 1982 से लेकर अब तक की सबसे कम बारिश है।

Pulwama : मुठभेड़ में दो आंतकी ढेर

North Korea की करीब एक करोड़ जनता

इस महिने की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र से जुड़ी एजेंसियों ने कहा था कि North Korea  उत्तर कोरिया की करीब एक करोड़ जनता खाद्यान्न संकट से जूझ रही है। यह हालात देश में कम पैदावार के कारण पैदा हुए है। गत फरवरी में संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के दूत किम सोंग ने अपील की थी कि उनके देश को खाद्यान्न संकट से उबरने के लिए तत्काल मदद की जरूरत है।

 

About Samar Saleel

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...