जम्मू-कश्मीर। पुलावामा Pulwama में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है और इस मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार पुलवामा के दलीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों टीम में इलाके में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से जारी गोलीबारी में तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है वहीं एक जवान शहीद हुआ है।
नाथूराम गोडसे पर दिए बयान पर माफी मांगें साध्वी प्रज्ञा : GVL Rao
Pulwama में हुए एनकाउंटर में
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा Pulwama में हुए एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकवादियों की पहचान नासिर पंडित(पुलवामा), उमर मीर(शोपियां) और खालिद(पाकिस्तान) के रूप में की गई। तीनों जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। एक आर्मी जवान के साथ एक स्थानीय ने भी अपनी जान गंवाई। है। हालांकि, सेना ने अब तक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है और फिलहाल ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ को देखते हुए पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है साथ ही इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है।