लखनऊ। देश के अलग-अलग राज्यों के बाद अब दुनिया के दूसरे देश भी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड (Bundelkhand) में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के जरिए आए बदलाव को जानेंगे। जल जीवन मिशन के जरिए लोगों के जीवन को बदल रहीं पांच महिलाएं (Five women) शुक्रवार को नई दिल्ली के UN House में देश दुनिया के जल विशेषज्ञों (Water Experts) के सामने प्रस्तुतीकरण देंगी। ये महिलाएं बताएंगी कि कैसे जल जीवन मिशन के जरिए पहुंचे हर घर नल से शुद्ध जल ने बुंदेलखंड समेत पूरे उत्तर प्रदेश के ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही रोजगार के अवसर भी मुहैया कराया है।
नई दिल्ली के संयुक्त राष्ट्र संघ के ऑफिस में उत्तर प्रदेश की जिन पांच महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। उनमें झांसी के बामेर गांव की भारती, इमिलिया गांव की रीना अहिरवार, रामप्यारी, बेबी और शीला शामिल हैं। इन सभी महिलाओं की कहानी महिला सशक्तिकरण की भी मिशाल है। कैसे इन्होंने अपने और अपने गांव के लोगों के जीवन को जल जीवन मिशन के जरिए बदला।
ये सभी महिलाएं जल जीवन मिशन के आने के बाद से फील्ड टेस्ट किट के जरिए पानी की जांच करती हैं। इसके लिए इन्हें प्रति जांच 20 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। UN हाउस में ये महिलाएं बताएंगी कि कैसे जल की जांच FTK के माध्यम से की जाती है। इसका लाइव डिमॉन्सट्रेशन भी देंगी। गौरतलब है कि जल जीवन मिशन के जरिए ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पेयजल पहुंचाकर बड़े पैमाने पर बीमारियों पर लगाम लगाने में सफलता मिली है।
अपर्णा यादव बोलीं, सीएम योगी के रहते आतंकी अयोध्या को छू भी नहीं सकते… हमें इसमें कोई संशय नहीं
प्रदेश में हर घर नल से पहुंचने वाले जल की जांच के हर गांव में पांच महिलाओं को FTK जांच की ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे महिलाएं अपने गांव में ही रहकर जल की गुणवत्ता की जांच कर सकें। पूरे प्रदेश में अब तक 4.80 लाख महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट यानी FTK की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। पानी की जांच के लिए महिलाओं को किट मुहैया कराई जाती है।