Breaking News

महाकुंभ में जियो की 5G स्पीड एयरटेल से बेहतर, नेटवर्क की उपलब्धता भी रही दोगुना

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 5जी नेटवर्क (5G Network) ने महाकुंभ मेले (Maha Kumbh Fair) में शानदार प्रदर्शन किया। ऊकला (Ookla) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ में रिलायंस जियो की नेटवर्क स्पीड (Network Speed) तो सबसे तेज थी ही, 5जी नेटवर्क की उपलब्धता में भी उसने अपनी प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को कहीं पीछे छोड़ दिया। ऊकला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि महाकुंभ में 5जी नेटवर्क की स्पीड 4जी से करीब 9 गुना तेज रही।


5G नेटवर्क के प्रदर्शन में जियो सबसे आगे रहा, जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 201.87 एमबीपीएस रही, उसके बाद एयरटेल 165.23 एमबीपीएस के साथ दूसरे नंबर पर रहा। महाकुंभ में रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क की औसत डाउनलोड स्पीड एयरटेल से करीब 36 एमबीपीएस अधिक रही। भारत में जियो और एयरटेल ही 5जी सेवाएं देते हैं। महाकुंभ क्षेत्र में 5जी नेटवर्क की उपलब्धता के मामले में भी जियो ने बाजी मारी, मेला ग्राउंड में जियो के 5जी नेटवर्क की उपलब्धता 89.9% रही जो एयरटेल की 42.4% की उपलब्धता से दोगुना से भी ज्यादा थी। मतलब जियो 5जी नेटवर्क अधिक ग्राहकों को उपलब्ध था, जिससे उसके उपयोगकर्ताओं को बेहतर कवरेज और कनेक्टिविटी मिली।

पर्यटन के क्षेत्र में हैं असीम संभावनाएं : विवेक पांडेय

महाकुंभ के दौरान भीड़भाड़ के बावजूद 5G नेटवर्क ने 4G के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। 5G डाउनलोड स्पीड जनवरी की शुरुआत में 259.67 एमबीपीएस पर थी, जो 26 जनवरी वाले दिन गिरकर 151.09 एमबीपीएस पर आ गई थी, लेकिन मेला खत्म होने तक वापस 206.82 एमबीपीएस पर पहुंच गई। भारी भीड़भाड़ के दौरान भी ब्राउज़िंग और वीडियो प्लेबैक में कोई खास देरी नही हुई।

About reporter

Check Also

सोना मजबूत होकर 88790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी 350 रुपये नरम पड़ी

मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव तीन दिन ...