Breaking News

लुलु मॉल में आयोजन किया गया सेफ्टी वीक

लखनऊ। शहर के सुप्रसिद्ध शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल (Lulu Mall) में सेफ्टी वीक (Safety Week) का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत रोड सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, एस्केलेटर एंड एलिवेटर सेफ्टी, केमिकल हैंडलिंग सेफ्टी, इमरजेंसी के दौरान कैसे सुरक्षित रहें। अंत में फायर एंड लाइफ सेफ्टी (Fire and Life Safety) से संबंधित एक क्विज कंपटीशन (Quiz Competition) का भी आयोजन किया गया। इस फायर सेफ्टी वीक की शुरुआत 4 मार्च से हुई थी और 10 मार्च को इसका समापन हुआ।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार, फायर ऑफिसर पीजीआई मामचंद बड़गूजर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ग्राहकों को अपनी जिंदगी के प्रति सचेत रहने के लिए आगाह किया।

Navyug Kanya Mahavidyalaya: एकादशी निमित्तक भागवत महापुराण पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने इस खास मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी की सेफ्टी हमारे लिए हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, चाहे वो रोड सेफ्टी हो फायर सेफ्टी हो या किसी भी प्रकार की सेफ्टी हो। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि लुलु मॉल मनोरंजन शॉपिंग के साथ साथ ग्राहकों की सेफ्टी को अपनी पहली प्राथमिकता मानता है और ग्राहकों के हर हित का खास ख्याल रखता आया है और रखता रहेगा।

About reporter

Check Also

Russia-Ukraine War: ‘युद्ध खत्म करने’ पर बनी सहमति, डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक किया रूस दौरे का ऐलान

  वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के खात्मे को लेकर बड़ा ऐलान ...