Breaking News

अचानक गायब हुई दो साल की मासूम…पुलिस ने खंगाले 200 घर, फिर तालाब में मिली लाश

मैनपुरी:  मैनपुरी के बेवर के मोहल्ला ब्रहृमनान में सोमवार की शाम दो साल की मन्नत अचानक लापता हो गई, घबराए परिजन तलाश में जुट गए, पता न लगने के बाद पुलिस ने भी कवायद शुरू की। मंगलवार की सुबह मासूम का शव तालाब से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अनहोनी की आशंका के बीच पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया।

थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रहृमनान नूरानी मस्जिद के पास निवास कर रहे सैफुददीन उर्फ बंटू सोमवार की शाम को मजदूरी करने के बाद घर पहुंचे, कुछ देर बाद शाम करीब छह बजे पत्नी ने उन्हें बताया कि दो साल की पुत्री मन्नत लापता है। पहले तो परिजन ने आसपास तलाश किया, मगर जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो परिजन अनहोनी की आशंका से घबरा गए।

काफी देर तलाश करने के बाद जब परिजन को कुछ भी पता नहीं लगा तो पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची के लापता होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। परिजन के साथ पुलिस भी तलाश में लगी रही, मगर बच्ची का पता नहीं लग सका।

मंगलवार की सुबह मौके पर पहुंचे खोजी कुत्ते भी सुरागकशी में लगाए गए। कुत्ते घर के पास ही एक तालाब तक पुलिस को लेकर गए। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के तालाब में डूबने की आशंका के चलते तालाब में तलाश शुरू कर दी। कुछ देर तलाश के बाद मन्नत का शव तालाब में मिल गया, मासूम के शव को देख परिजन की चीख निकल गई।

परिजन को संभालने के साथ ही पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ का कहना है कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। इसके बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस ने करीब 200 घरों की ली तलाशी
बच्ची के लापता होने के बाद पुलिस भी अनहोनी की आशंका से भयभीत थी, वह किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहती थी। मोहल्ला स्थित करीब 200 से अधिक घरों की गहनता के साथ तलाशी ली गई, मगर बच्ची का कहीं भी पता नहीं लगा। कई लोगों से पूछताछ भी की गई।

वर्ष 2015 में हुई घटना से भयभीत थे परिजन व लोग
मोहल्ला ब्रहृमनान की रहने वाली दो साल की मासूम मन्नत के लापता होने के बाद परिजन व आसपास के लोगों के दिलों में वर्ष 2015 में 23 नवंबर के दिन हुई घटना दहशत भरने का काम कर रही थी। दरअसल 23 नवंबर 2023 को इसी मोहल्ले की रहने वाली एक 3 साल की मासूम लापता हो गई थी। इसके बाद बच्ची का शव मिला था, इस हत्याकांड में मोहल्ले के ही रहने वाले आरोपी आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...