Breaking News

पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक का अफगानिस्तान से जुड़ाव? पाकिस्तानी पत्रकार ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान पत्रकार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि जाफर एक्सप्रेस हमले के पीछे के आतंकवादी अफगान मास्टरमाइंड के संपर्क में हैं। सूत्र सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया है और गोलीबारी जारी है। चुनौतीपूर्ण इलाके और बंधकों की मौजूदगी के कारण, ऑपरेशन अत्यधिक सावधानी के साथ चलाया जा रहा है। सूत्रों ने पुष्टि की है कि सुरक्षा बल तब तक ऑपरेशन जारी रखेंगे जब तक कि आखिरी आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता।

 

बलोच आतंकियों ने दी चेतावनी

जाफर एक्सप्रेस आज सुबह नौ बजे क्वेटा से पेशावर के लिए चली थी लेकिन बीच रास्ते में ही उसे बलोच आर्मी के आतंकियों ने हाईजैक कर लिया है। ट्रेन कई घंटे से सुरंग में खड़ी है। इधर, बलोच आतंकियों ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान सेना के 20 सैनिकों को मार दिया है। उन्होंने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर आर्मी ऑपरेशन किया जाएगा तो वे सभी बंधकों को मार डालेंगे। बता दें कि ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- संसद में दिए गए बयान पर अडिग, सीएम स्टालिन से किया सीधा सवाल

कहा भारत के विदेशी मामलों के विशेषज्ञ

बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर हमले पर, विदेशी मामलों के विशेषज्ञ सुशांत सरीन कहते हैं, “यह ताजा हमला मूल रूप से उन हमलों की श्रृंखला में से एक है जो शुरू हो चुके हैं। यह सबसे दुस्साहसिक हमलों में से एक है जिसने इतना हंगामा मचा दिया है। लेकिन बलूच स्वतंत्रता सेनानी उन लक्ष्यों पर हमले कर रहे हैं जिन्हें वे चुन रहे हैं और कुछ उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं… यह हमला उनके द्वारा अतीत में किए गए कुछ शानदार हमलों की श्रृंखला में नवीनतम हमला है… इसमें कुछ भी असाधारण नहीं है। यह हमला अपने आप में पाकिस्तानी सेना के अहंकार को चोट पहुंचाएगा और संभवतः बलूच के खिलाफ किसी तरह के स्ट्रीम रोलर सैन्य अभियान की महत्वपूर्ण मांग को जन्म देगा, जिसे हम अगले कुछ हफ़्तों या शायद कुछ दिनों में देख सकते हैं।”

About reporter

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...