Entertainment Desk। फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) बीते साल सिनेमाघरों (Theaters) में रिलीज (Released) हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। फिल्म में दर्शकों को सिर कटा नजर आया है। जहां फिल्म में फिर से राजकुमार राव (Rajkummar Rao), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जैसे बाकी की कास्ट भी दिखाई दी है। बता दें कि इस फिल्म का जल्द ही वर्ल्ड टीवी प्रीमियर (World TV Premiere) होने जा रहा है। इस फिल्म की कास्ट से जुड़े विडियोज (Videos) लगातार दर्शकों के सामने आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म की कास्ट का एक और वीडियो सामने आया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या है ऐसा खास?
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें आप एक फैन की थ्योरी देख सकते हैं, जिसमें फैन ने कास्ट और फिल्म से जोड़ी बातें कही हैं। थ्योरी में कहा गया है कि श्रद्धा का किरदार ही पूरे ब्रह्मांड का सबसे बड़ा खलनायक है और वह विक्की को इस्तेमाल करके सबको खत्म कर रही है। वह अपनी शक्तियां बढ़ा रही है। अंत में पूरी दुनिया पर कब्जा कर लेगी। यह थ्योरी पढ़ने के बाद सारी कास्ट हंस-हंस कर लोटपोट हो गई।
“यह निश्चित रूप से बनेगी”, रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र के सीक्वल पर दे डाला बड़ा अपडेट
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फैन थ्योरी पर चुटकी लेते हुए कहा कि क्योंकि मैं शक्ति कपूर की बेटी हूं ना, आइडिया बहुत अच्छा है, मजा आएगा। बता दें, श्रद्धा कपूर की बातें सुनकर मौजूद कास्ट उनकी बातों को इंजॉय करती हुई नजर आई। वीडियो में यह भी देख सकते हैं कि एक्टर अभिषेक बनर्जी कहते हैं कि यह थ्योरी कौन निकाल रहा है। अगर फिल्म के वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की बात करें तो यह आने वाली 15 मार्च को स्टार गोल्ड चैनल पर रात 8 बजे दर्शकों की बीच दिखाई जाएगी। जहां इस फिल्म को चाहने वाले इस दिन का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं, जहां उनको फिल्म में सिर कटा और स्त्री के बीच धामासान होता हुआ नजर आएगा।