Fatehpur। सीतापुर पत्रकार हत्याकांड (Sitapur journalist Murder Case) एवं खागा के पत्रकार की मौत (Death of Khaga journalist) का अब तक खुलासा न होने और सरकार की ओर से अब तक पीड़ित परिजनों की किसी भी तरह की मदद न दिए जाने के विरोध में गुरुवार की देर शाम खागा तहसील (Khaga Tehsil) क्षेत्र के कस्बा प्रेमनगर (Premnagar Town) में पत्रकारों एवं कलमकारों के संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) की ओर से शहीद पत्रकारों के न्याय हेतु एक न्याय यात्रा/कैंडल मार्च (Nyay Yatra/Candle March) निकालकर राज्यपाल (Governor) के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन (10-Point Memorandum) उपजिलाधिकारी खागा (SDM Khaga) के माध्यम से सौंपा गया। न्याय यात्रा एवं कैंडल मार्च में किसान यूनियन एवं व्यापार मंडल (Kisan Union and Vyapar Mandal) के लोग भी हिस्सेदार बने हैं।
बताते चलें कि पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) की संस्थापिका पुष्पा पाण्डेय, संरक्षक मंजू सुराना, पीयूष त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देशन पर राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी की अगुवाई में कस्बा प्रेमनगर में शहीद पत्रकारों के न्याय व देश में मीडिया को संवैधानिक रूप से चौथे स्तंभ का दर्जा देने, मीडिया आयोग बनाए जाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने, कलम की हत्या बंद करने के साथ ही देश के किसान, जवान, व्यापारी, आमजन का उत्पीड़न व हत्या जैसे जघन्य अपराध से निजात दिलाने हेतु शांतिपूर्वक तरीके से न्याय यात्रा एवं कैंडल मार्च निकालकर न्याय व सुरक्षा की मांग की गई।
इस न्याय यात्रा में क्षेत्र के किसान व किसान यूनियन के नेतागण साथ ही प्रेमनगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य व्यापारी तथा आमजनमानस सड़क पर उतरकर वी वांट जस्टिस, कलम की हत्या बंद करो, किसानों की हत्या बंद करो, व्यापारियों की हत्या बंद करो, जनता का उत्पीड़न बंद करो, पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दो, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो जैसे नारों के साथ न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।
इसके बाद महामहिम राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया, जिसको लेने के लिए नायब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी कस्बा प्रेमनगर पहुंचे और ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान एक सैकड़ा की तादाद में पत्रकार, कलमकार, किसान, व्यापारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
सुल्तानपुर घोष पुलिस की कामयाबी: डी 75 गैंग के चार ठग गिरफ्तार
CJA के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान एवं प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सीतापुर एवं खागा के शहीद पत्रकारों के प्रकरण में जल्द खुलासा करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग के साथ ही दोनों परिवारों को एक – एक करोड़ रुपए का मुआवजा तथा भरण – पोषण हेतु परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की गई है तथा प्रदेश में पत्रकारों – कलमकारों – किसानों – व्यापारियों सहित आम आदमी के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमों को वापस लेने की भी मांग की गई है। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट विवेक सिंह यादव ने एक माह के भीतर हत्यारों का खुलासा नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है तथा प्रेमनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना गौतम ने कहा कि जब देश का पत्रकार ही नहीं सुरक्षित तो आम जनता की आवाज कौन बनेगा ऐसे में पत्रकारों की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उनके परिजनों को मुआवजा आदि भी मिलना चाहिए।
इस मौके पर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य जेपी सिंह चौहान, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्य, तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, तहसील कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रेहान, पत्रकार गुलाब सिंह यादव, राजन तिवारी, एपी सिंह, व्यापारी नेता संतोष द्विवेदी, नितिन द्विवेदी, ऋषि कुमार जनसेवक, भाकियू नेता ओमप्रकाश यादव, अरुण कुमार विश्वकर्मा, संदीप चौधरी, नरसिंह यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंज़ील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू सिंह, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य सिंह, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।