लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के परान्जपे पवेलियन ग्राउन्ड में सांख्यिकी विभाग द्वारा विभागीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की तीन टीमों एमए, एमएससी प्रथम सेमेस्टर, एमए एवं एमएससी तृतीय सेमेस्टर एवं शोध छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। शोध छात्रों की टीम में विभाग के तीन शिक्षकों ने भी प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में तीन मैचों का आयोजन किया गया।
लखनऊ विश्वविद्यालय में विविधता विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
प्रथम मैच में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर द्वारा चार विकेट पर 72 रन बनाये गये जिसे परास्नातक तृतीय सेमेस्टर लक्ष्य प्राप्त करने में असफल रहा एवं 54 रन पर ऑल आउट हो गयी। द्वितीय मैच में शोध छात्रों की टीम द्वारा पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाये गये जिसे परास्नातक तृतीय सेमेस्टर लक्ष्य प्राप्त करने में असफल रहा एवं छः विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी। तृतीय मैच फाइनल के रूप में परास्नातक प्रथम वर्ष एवं शोध छात्रों के मध्य खेला गया जिसमें शोध छात्रों की टीम द्वारा पहले बैटिंग करते हुए छः विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाये जिसे परास्नातक प्रथम वर्ष द्वारा पांच विकेट के नुकसान पर सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया गया।
प्रतियोगिता में हर्ष मिश्रा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (36 रन) एवं डा आकाश अस्थाना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (33 रन पर छ विकेट) रहे। कार्यक्रम के समापन में कुलपति द्वारा विजयी टीम (एमए/ एमएससी प्रथम सेमेस्टर) के सदस्यों को पुरस्कृत कर ट्राफी प्रदान की गयी। साथ ही टूर्नामिन्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र अब्बास हैदर (31 रन एवं 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट का पुरस्कार प्रदान किया गया।
केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 प्रशिक्षण का समापन
इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पूनम टंडन, अधिष्ठाता शोध प्रो राजीव पाण्डेय, विभागाध्यक्ष सांख्यिकी विभाग प्रो मसूद, सांख्यिकी विभाग के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं लखनऊ विश्वविद्यालय एथेलेटिक एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रो रूपेश कुमार एवं उनके समस्त सहयोगी शिक्षकगण उपस्थित रहे।