@शाश्वत तिवारी, मुख्य उत्सव भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना में मनाया गया। देश के तमाम बड़े शहरों में लाखों लोगों ने होली (Holi) मनाई। गोरखपुर में सीएम योगी ने भगवान नरसिंह की शोभायात्रा निकाली। CM योगी ने कहा, सनातन धर्म सत्य और विजय का प्रतीक है, विश्व में ऐसा कोई धर्म नहीं, जो सनातन धर्म की तरह विविधताओं से भरा हो।
किसी का उजड़ा सुहाग, किसी की सूनी हुई गोद; भदोही में छह लोगों की मौत; चार की हालत गंभीर
पूरे उत्तर प्रदेश में होली के दिन रमज़ान के जुमे की नमाज होनी थी, साथ में होली भी। दस जिलों में मस्जिदें तिरपाल से ढकी हुई थी, ताकि कोई उपद्रवी रंग न फेंक सके। योगी ने खास तरह से होली मनाने वालों से अपील की कि वो दूसरों पर रंग डालते समय संयम बरतें। योगी की अपील काम आई।
योगी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे को बढ़ाने, पुराने मतभेदों को भुलाने, सबको गले लगाने का त्योहार है। योगी ने लोगों को नसीहत दी कि होली का मतलब हुल्लड़बाजी नहीं है, होली की मस्ती में अनुशासन भी जरूरी है, अगर कोई बीमार है या किसी दूसरे कारण से होली नहीं खेलना चाहता, तो किसी के साथ जबरदस्ती न की जाय।
पूरे प्रदेश में प्रशासन अलर्ट पर था। संभल में जम कर रंग गुलाल उड़ा। वहां 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर में होली मनाई गई। 1978 के दंगों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद उस इलाके से हिंदुओं का पलायन हुआ था और अब चार दशक बाद इस मंदिर में होली मनाई गई। अलीगढ मुसलिम विश्वविद्यलाय में भी पहली बार छात्रों ने होली मनाई।
रमज़ान का दूसरा जुमा और होली एक साथ पड़ने की वजह से यूपी के तमाम शहरों, जैसे बरेली, शाहजहांपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद और बनारस में मस्जिदों की दीवारों को ढक दिया गया। होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है। ये आपसी बैर भूलकर प्रेम और दोस्ती का त्योहार है। पुरानी दुश्मनियां भुलाकर सबको गले लगाने का त्योहार है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सबको होली की शुभकामनाएं दी। कहा कि होली सद्भाव का पर्व है, भाईचारे का त्योहार है लेकिन उनका आरोप था कि बीजेपी लोगों को बांटना चाहती है, आपस में लड़ाना चाहती है, इसलिए वो मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रही हैं। होली के मौके पर बेहतर होता अगर राजनीतिक नेता रंगों के इस उत्सव को सियासी जामा ना पहनाते।