Breaking News

Lucknow University: आनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा केन्द्र में प्रवेश प्रक्रिया 17 मार्च से

Lucknow। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के आनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा केन्द्र (Online and Distance Learning Center) में सत्र फरवरी 2025 हेतु बी काम, बीबीए, एमकाम, एमए संस्कृत, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, एम एस डब्ल्यू की प्रवेश प्रक्रिया 17 मार्च से आरंभ होने जा रही है। बीबीए पाठ्य क्रम 3 वर्ष (6 सेमेस्टर) का तथा शेष परास्नातक पाठ्यक्रम 2 वर्ष (4 सेमेस्टर) की अवधि के हैं। इसके अतिरिक्त केन्द्र में इस सत्र से एमबीए पाठ्यक्रम में भी प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो रही है, यह पाठ्यक्रम भी द्विवर्षीय (Four Semesters) है।

उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया 30 मार्च तक पूर्ण की जानी है। इस संबंध में कार्रवाई शीघ्र आरंभ होने वाली है। वेबसाइट www.luonlineeducation.in पर जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

ज्ञातव्य हो कि पूर्व में सत्र 2023-24 से लखनऊ विश्वविद्यालय ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा केंद्र (LUCODE) के माध्यम से आनलाइन शिक्षण प्रक्रिया प्रारंभ कर चुका है। वर्ष 2023-24 के लिए फरवरी 2024 से बीकॉम तथा एमकॉम पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से संचालित हो रहे है। नवंबर 2024 से बीबीए, तथा परास्नातक स्तर पर अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र , एम एस डब्ल्यू आदि पाठ्यक्रम भी आनलाइन माध्यम से संचालित हो रहे हैं।

Lucknow में दो महीने के लिए BNS की धारा 163 लागू, धरना-प्रदर्शन पर लगी रोक

इसी तरह फरवरी 2024 सत्र के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर 2024 में आफलाइन संपन्न करवाई जा चुकी हैं तथा द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं और नवंबर में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में प्रस्तावित हैं।

About reporter

Check Also

गोमती नगर विस्तार में House tax Camp, 31 मार्च तक मौका

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार (Gomti Nagar Extension) में हाउस टैक्स (House tax) नहीं जमा होने ...