Breaking News

नहीं रहे CID के फ्रेडर‍िक्‍स, 57 साल की उम्र द‍िनेश फडनीस का न‍िधन

CID ​​में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिनेश फडनीस ने इस दुन‍िया को अलविदा कह द‍िया है. दिनेश के अच्‍छे दोस्‍त और सीआईडी में दया का क‍िरदार न‍िभाने वाले को-एक्‍टर दयानंद शेट्टी ने द‍िनेश फडनीस के न‍िधन की खबर की पुष्‍ट‍ि की है।

👉मिचौंग चक्रवात की वजह से चेन्नई में हवाई सेवा भी अस्त-व्यस्त, 52-171% तक बढ़ा हवाई किराया

नहीं रहे CID के फ्रेडर‍िक्‍स, 57 साल की उम्र द‍िनेश फडनीस का न‍िधन

दयानंद ने बताया कि द‍िनेश का न‍िधन देर रात 12 बजे हो गया. वह वेंट‍िलेटर पर थे. उन्‍हें मुंबई के तुंगा हॉस्‍प‍िटल में भर्ती किया गया था. खबर थी कि फडनीस को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

👉राखी ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा, अदालत से की मानहानि केस को रद्द करने की मांग

दयानंद शेट्टी ने एक द‍िन पहले ही मीड‍िया को बताया था कि द‍िनेश को द‍िल का दौरा नहीं पड़ा. वो वेंट‍िलेटर पर हैं और उनका इलाज चल रहा है. असल में उनका फेफड़ों का इलाज चल रहा था।

द‍िनेश के न‍िधन के बाद दयानंद शेट्टी ने बताया, ‘हां, वो हमारे बीच नहीं रहे. ये लगभग देर रात 12.8 म‍िनट पर हुआ. मैं अभी उन्‍हीं के घर हूं. इस समय सीआईडी टीम का हर शख्‍स यहां मौजूद है. उनका अंतिम संस्‍कार आज दौलत नगर शमशानघाट में होगा।

About News Desk (P)

Check Also

आज का राशिफल: 08 सितम्बर 2024

मेष राशि:  आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी संतान को ...