Breaking News

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक ने गला रेत कर आकाश को मार डाला

बुलंदशहर के खुर्जा के नगला रूमी गांव में शनिवार रात को शराब के नशे में हुए विवाद के दौरान दोस्त ने युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है फरसे से आरोपी ने युवक के गले पर वार किया था। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि गोठानी गांव के रजवाहे के पास आकाश (24) निवासी नगला रूमी का शव पड़ा हुआ था। रविवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

दो दिवसीय ‘फरुवाही लोक नृत्य उत्सव’ का शुभारंभ, वक्ताओं ने कहा- लोक कलाओं का संरक्षण व संवर्धन आवश्यक

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक ने गला रेत कर आकाश को मार डाला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो जानकारी मिली कि आकाश अपने दोस्त के साथ शनिवार रात को घर से बाहर आया। था जहां पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

परिजनों को आरोप है कि आकाश के दोस्त ने ही उसकी फरसे से गला रेत कर हत्या की है। मामले में अभी कोई पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। आरोपी दोस्त भी फरार है।

ताज देखने पहुंचा शिव वेशधारी…स्मारक पर हंगामा, त्रिशूल-डमरू बाहर रखवाकर दिया प्रवेश

सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह का कहना है कि युवक की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। अभी हत्या के कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

तालाब में डांस, जमकर की मस्ती… डीएम-एसपी और सीओ ने पुलिसकर्मियों के साथ खेली होली

About News Desk (P)

Check Also

Achievement of SMNRU: Nature Index Ranking में 162 वां एवं ओवर ऑल रिसर्च आउटपुट में द्वितीय प्राप्त किया स्थान

लखनऊ। डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय (SMNRU) उत्तर प्रदेश का ऐसा राज्य विश्वविद्यालय है, ...